Tuesday, July 14, 2015

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण का कार्यक्रम ज़ारी

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि राष्ट्रीय  निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आधार नम्बर,मोबाइल नं0 एवं ई-मेल आईडी एकत्र कर निर्वाचक फोटो पहचान पत्र में लिंक करने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 30 जून तक कुल 12,28,062 नागरिकों के आधार कार्ड तैयार किये जा चुके है जिसके सापेक्ष बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर 3,72,320 नागरिकों के आधार नंम्बर संकलित किये जा चुके हैं , जबकि 31 अगस्त तक 3 लाख 65 हजार मतदाताओं के आधार नंम्बर संकलित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्राथमिक विद्यालयों से इण्टर मीडिएट तक के छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों हेतु एक अपील नियत प्रारूप पर संकलित करने हेतु भेजी गई है। इस बावत जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्य0) एवं ,जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को निर्देषित किया है कि वह मतदाताओं के आधार नंम्बर संकलित करने के लिये निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु नियत प्रारूप पर सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापिकों (शासकीय/अर्द्धशासकीय/मान्यता प्राप्त/निजी विद्यालयों) के छात्र /छात्राओं को वितरित कर प्रारूप को पूरी तरह से भरकर संकलित सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को 31 जुलाई तक हर हाल में उपलब्ध कराने को कहें। जिलाधिकारी द्वारा यह प्रारूप जिला पूर्ति अधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है तथा निर्देषित किया है कि वह सस्ता गल्ला दुकानों के माध्यम से आधार नम्बर संकलित कराना सुनिष्चित कर रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें।
       ईधर जिलाधिकारी ने षासन के पत्र का हवाला देते हुये बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 03 मार्च से निर्वाचक नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम लांच किया गया है तथा आयोग द्वारा जन सामान्य की सुविधा के लिये जिले के समस्त विभागों/कार्यालयों की विभागीय बेबसाईड के साथ आयोग की नेशनल वोटरर्स सर्विस पोर्टल www.nvsp.in  को लिंक किया जाना है ताकि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचन नामावली में अपना नाम षामिल करवाने के साथ ही वर्तमान निर्वाचक नामावली में किसी प्रकार की त्रुटि को शुद्ध करने, आधार नम्बर, और मोबाइल नं0 आदि लिंकिंग के लिए आॅन लाइन सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील
अपर जिलाधिकारी आशीष  भटगई ने बताया है कि 23 जुलाई को विकास भवन सभागार में फ्रीहोल्ड प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ्रीहोल्ड हेतु लम्बित ऐसे पट्टेदारों की पत्रावलियों जिनका कुल क्षेत्रफल 60 वर्गमीटर से कम हो का स्वमूल्याकंन के आधार पर 25 प्रतिशत की धनराशि जमा हो तथा नियमानुसार हो के प्रकरणों को शिविर में निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने इस प्रकरण से सम्बन्धित लोगों से कहा है कि वह 15,16 एवं 20 जुलाई को षिविर हेतु अपना रजिस्टेªषन फार्म नजूल सहायक कलक्ट्रेट  नजूल कक्ष में जमा कर सकते है। 

www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

जिलाधिकारी ने की जिला योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने आज विकास भवन सभागार में जिला योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश  दिये कि आगामी सितम्बर माह तक जिला योजना की 50 प्रतिषत धनराशि  व्यय हो जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि धनराषि को व्यय करने हेतु अभी से ठोस रणनीति बना ली जाय। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा अभी तक कार्यो के टेण्डर आमन्त्रित नही किये है वह हरहाल में 15 दिन के भीतर टेण्डर आमन्त्रित करने की कार्यवाही कर लें । उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के कार्य आरम्भ हो गये है उन्हें षीघ्र पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों में राज्य व केन्द्र पोषित योजनाओं में 01 अप्रेल की जो धनराशि अवषेश है उसे शीघ्र विकास कार्यो में खर्च किया जाय। उन्होंने कहा कि इन्दिरा आवास व मनेरगा के कार्यो में विषेश रूचि लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगर विकास व देवीय आपदा के तहत जो गत वर्श की धनराशि  शेष  है इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों से प्रगति रिपोर्ट मंगायी जाय। 
जिलाधिकारही ने सभी अधिकारियों को निर्देश  दिये  कि वर्ष  2015-16 हेतु विभागों को जो धनराशि जिला योजना से स्वीकृत कर दी गई है उसको तत्काल षतप्रतिषत रिलीज करवाकर कार्य प्रारम्भ कराये जाय। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने इन्दिरा आवास योजना केे तहत लाभार्थियों का चयन शीघ्र करने के निर्देश  दिये। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश  दिये कि गौरादेवी कन्याधन योजना के अन्तर्गत लाभार्थी छात्राओं के फार्म समय पर भरवाये जाय। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति/पेंशन समय पर लाभार्थियों के खातों में चली जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली योजनाओं का भी प्रचार प्रसार करते हुये मजदूरों को इस योजना से आच्छादित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत जिले के सभी गरीब जरूरतमंद लोगोे से बीमा कराया जाय तथा इस बीमा योजना से मनरेगा के मजदूरों को भी जोडा जाय।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश  दिये कि उन्हें जो गांव गोद दिये गये है वह इस माह उन गांवों में जाकर बैठक अवष्य करें साथ ही हमारा वृक्ष हमारा धन योजना का प्रचार प्रसार कराते हुए गांव के लोगों को अधिक वृक्षोरापण कराने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 17 जुलाई को अपने कार्यालय के आस पास एक पेड अवष्य लगाये। 
बैठक में सीडीओ इवा आशीष  श्रीवास्तव,पीडी बालकृश्ण,डीडीओ आरसी तिवारी समेत डीएफओ पराग मधुकर धकाते सहित मुख्य कृशि अधिकारी पीके सिंह,जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह,डीपीआरओ रमेश  त्रिपाठी व जिला योजना से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

दक्ष जोशी को जनपद का नाम रोशन करने पर किया गया सम्मानित

रुद्रपुर 14 जुलाई - जनपद के शान्तितिपुरी नं0-2 निवासी दक्ष जोशी  का चयन स्पेशल आॅलम्पिक वल्र्ड् गेम्स लांस एजेंल्स अमेरिका के लिए हो जाने के फलस्वरूप आज जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने दक्ष जोशी  को विकास भवन में एक सादे समारोह में वल्र्ड समर गेम्स में चयन हो जाने पर बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। साथ ही उन्होंने श्री दक्ष को अमेरिका में आयेाजित गेम्स मे शामिल होने पर अपनी हार्दिक शुभभकामनाएं दी।  
       गौरतलब है कि स्पेशल आॅलम्पिक ग्रीष्म कालीन खेलों का आयोजन 24 जुलाई से 03 अगस्त तक लाॅस एजिल्स, अमेरिका में सम्पन्न होगा। श्री दक्ष जोशी  इस दौरान वहां पर 02 किमी0,05 किमी0,10 किमी0 साइकिंलिंग रेस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दक्ष के साथ उनके पिता ललित मोहन जोषी व माता लता जोषी भी अमेरिका जायेगी। उल्लेखनीय है कि स्पेषल आॅलम्पिक वल्र्ड गेम 25 जुलाई से 3 अगस्त तक अमेरिका के लाॅस एजिंल्स षहर में आयोजित होगा जिसमें विष्व के विभिन्न देषों के खिलाडी  हिस्सा लेंगे। दक्ष 20 जुलाई को अपने दल के साथ गेम्स हेतु अमेरिका के लिये प्रस्थान करेंगे। अमेरिका के राश्ट्रपति बराक ओबामा व उनकी पत्नी मिषेल ओबामा 25 जुलाई को खेल प्रतियोगिता का षुभारम्भ करेंगे।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in