Monday, July 13, 2015

‘हमारा पेड हमारा धन‘‘ योजना' को सफल बनाया जाए

 रुद्रपुर 13 जुलाई - जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘हमारा पेड हमारा धन‘‘ के सफल क्रियान्वयन व सूचनाओं के आदान प्रदान एवं अधिक से अधिक पेड़ रोपण करने हेतु जिला विकास अधिकारी आरसी तिवारी को नोडल अधिकारी नामित करने के आदेश  पारित किये हेैं। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश  दिए हैं कि वह समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मेरा पेड़ मेरा धन योजना के अन्तर्गत  अधिक से अधिक पेड़ों का रोपण करवाना सुनिष्चित करें तथा प्रतिदिन सम्बन्धित अधिकारियों से पौध रोपण की रिपोर्ट भी प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश  में वनों पर निर्भरता कम करने, ग्रामीणों को ईंधन,चारा व प्रकाश्ठ की मांग की पूर्ति हेतु निजि भूमि पर ईंधन, चारापत्ती, फलदार व प्रकाश्ठ प्रजातियों के रोपण को प्रोत्साहन देने, प्रदेश  में वनों का क्षेत्रफल बढ़ाकर पर्यावरण को शुद्ध करने के साथ ही वनों के महत्व से आम आदमी को जानकारी देने के उद्देष्य से मुख्य मंत्री द्वारा ‘‘हमारा पेड हमारा धन‘‘ योजना की अनूठी पहल की गई है। इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व है कि वह हरेला पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक पौध रोपण कर पर्यावरण को षुद्ध बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

23 जुलाई को फ्रीहोल्ड प्रकरणों के निस्तारण हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा

रुद्रपुर 13 जुलाई - अपर जिलाधिकारी आषीश भटगई ने बताया है कि 23 जुलाई को विकास भवन सभागार में फ्रीहोल्ड प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ्रीहोल्ड हेतु लम्बित ऐसे पट्टेदारों की पत्रावलियों जिनका कुल क्षेत्रफल 60 वर्गमीटर से कम हो का स्वमूल्याकंन के आधार पर 25 प्रतिषत की धनराषि जमा हो तथा नियमानुसार हो के प्रकरणों को षिविर में निस्तारित किया जायेगा। उन्होंने इस प्रकरण से सम्बन्धित लोगों से कहा है कि वह 15,16 एवं 20 जुलाई तक शिविर हेतु अपना रजिस्ट्रैशन फार्म नजूल सहायक कलक्ट्रेट  नजूल कक्ष में जमा कर सकते है। 
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

कैम्प कार्यालय में ली गई भूअभिलेख अनुरक्षण की बैठक

रुद्रपुर 13 जुलाई- जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कैम्प कार्यालय में भूअभिलेख अनुरक्षण की बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि  योजना के अन्तर्गत किस मद में कितनी धनराशि किस मद में कितनी प्राप्त हुई तथा उसके सापेक्ष कितनी व्यय हुई उसका उल्लेख बैठकों में लिखित रूप से आना चाहिये। 
उन्होंने कहा कि भूअभिलेख अनुरक्षण हेतु  तहसीलों को माह जुलाई से मार्च तक के लिये एकमुष्त धनराशि  आंबंटित कर दी जाय जिससे तहसीलों में स्टेशनरी,काटेज,कम्प्यूटर के रखरखाव व इस कार्य हेतु रखे गये कार्मिकों के मानदेय का समय पर भुगतान किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत तहसीलों को जो उपकरण क्रय करने है उसके लिये भी धनराशि  समय पर उपलब्ध करा दी जाय। उन्होंने निर्देश  दिये कि भूअभिलेख अनुरक्षण के अन्तर्गत जो सामग्री क्रय की जाय वह गुणवत्ता युक्त हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी दीप्ति वैष्य,प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट  चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी अनिल कुमार षुक्ला,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपक जौहरी आदि उपस्थित थें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जायेगा

प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल ने बताया है कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रुप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया किशौर्य  दिवस के कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए 15 जुलाई (बुधवार) को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आहूत की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उप जिलाधिकारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी, सीएमओ, पीडी डीआरडीए, डीडीओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सैनिक कल्याण अधिकारी, उद्यान अधिकारी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर, सहायक नगर निगम अधिकारी समेत पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकरियों से निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in