उप राश्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 21 जून से 27 जून तक

रुद्रपुर  - उप राश्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 21 जून से 27 जून तक सम्पन्न कराया जायेगा। कलक्टेªट सभागार में अभियान के सफल संचालन के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक संयुक्त रूप से सीडीओ इवा आषीश श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी दीप्ति वेैष्य ने ली। उन्होंने स्वास्थ्य महकमे एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह अभियान की व्यापक सफलता के लिये सभी आवष्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कर लें तथा कोई भी अर्ह बच्चा दवा पीने से नही छूटना चाहिये। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि पिछले अभियान में जो बच्चे ड्राप पीने से छूट गये है वह किस कारण से दवा पीने से रह गये है, कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा उन्होंने पिछले अभियान में लापरवाह कर्मियों के प्रति की गई कार्यवाही की आख्या भी मांगी। उन्होंने कहा कि अभियान कीे बेहतरी के लिये पूर्व से ही ठोस कार्य योजना बनाई जाय। 
    एडीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि अभियान की व्यापक सफलता के लिये कुषल कर्मियों की संख्या को बढाने के लिये ठोस रणनपीति तैयार की जाय तथा जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाय।  उन्होंने निर्देष दिये कि अधिकारी यह पूर्व में ही सुनिष्चित कर लें कि किस क्षेत्र में कौन सी टीम तैनात की  जायेगी ताकि बाद में असमंजस की स्थित न बनी रहे तथा कोई क्षेत्र स्वास्थ्य टीम का लाभ लेने से वंचित न रहे । उन्होंने निर्देष दिये कि अभियान के दौरान क्षेत्र में लगाये गये कर्मियों पर पैनी रखी जाय। उन्होंने कहा कि अभियान की व्यापक उपलब्धि के लिये स्वंयसेवी,धार्मिक,व्यापारिक संगठनों,स्कूली छात्रों,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,आषा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों आदि का पूरा सहयोग लिया जाय। उन्होंने स्पश्ट किया कि पोलियो अभियान में लगाये गये कर्मचारियों की लापरवाही को गंभीरता से लिया जायेगा। एडीएम ने अभियान के प्रति जनता में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया ताकि षासन द्वारा संचालित कार्यो का लोगो को पूरा लाभ मिल सकें। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी डाॅ0 पीएन सिंह को निर्देष दिये कि वह अध्यापकों की अभियान के लिए जिम्मेदारी तय कर लें।
विष्व स्वास्थ्स संगठन के डाॅ0 मनु खन्ना ने बताया कि इस अभियान में 276292 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जायेगी। अभियान की सफलता के लिये जिले में कुल बूथ 1281 बनाये गये । बैठक में मुख्य षिक्षा अधिकारी डाॅ0नीता तिवारी,डाॅ0 पीएन सिंह,डाॅ0 एस दुग्ताल,डाॅ0 बीके तिलारा,बीसी जोषी के अलावा विभिन्न ब्लाकों से आये हुये चिकित्सा अधिकारी मौजूद थें
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in