प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिक एवं गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेेगी 12 जून को कोटद्वार से 05 बजे प्रस्थान कर 07 बजे काषीपुर पहुंचेगें तथा वह रात्रि विश्राम लोनिवि के विश्रामगृह काषीपुर में करेगें। अगले रोज 13 जून को श्री नेगी प्रातः 09 बजे काषीपुर में नेत्र चिकित्सालय के षिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगें। श्री नेगी इसके उपरान्त 11 बजे काषीपुर से कालागढ़ के लिए प्रस्थान करेगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in