Wednesday, July 8, 2015

वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित किया जायगा

रुद्रपुर 08 जुलाई - वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित  किये जाने के मकसद से 10 जुलाई से 18 जुलाई तक पूरे जनपद में हरेला महोत्सव मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने सभी उप जिलाधिकारियों,खण्ड विकास अधिकारियों समेत विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि इस अवधि में हरेला महोत्सव हेतु षासन ने जो प्रतिस्पर्धा की अनूठी पहल षुरू की है उसका अपने स्तर से व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि लोगों में वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृति पैदा हो सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेष की सांस्कृतिक श्रंखला की परम्पराओं के तहत हरेला पर्व का विशिष्ट  स्थान है । उन्होंने बताया कि श्रावण मास की पहली गते को हरेला पर्व उत्तराखण्ड में बडे उत्साह ,आस्था एवं धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है तथा इस दिन प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में नये पौघों का रोपण कर पौधों का संरक्षण निष्चित रूप से करते है। जिससे घरों के आस पास फलदार,छायादार,सौन्दयीकृत पेड़ पौधों को बढावा मिलता है तथा पर्यावरण की षुद्धता को बल मिलता है।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह इस कार्य में कतई लापरवाही न बरतें तथा पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व की महत्ता को दृश्टिगत रखते हुये एवं 10 जुलाई से 18 जुलाई तक मनाये जा रहे हरेला पर्व में धरती की शान वृक्षों के रोपण को प्रोत्साहन देने के उद्देष्य से शासन द्वारा हरेला त्यौहार के सिलसिले में हरेला प्रतिस्पर्धा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम सभा की एक महिला जिनका हरेला सर्वोत्कृश्ट होगा को हरेला पुरस्कार दिया जायेगा,पुरस्कार की राशि 500 रूपये प्रतिमाह होगी जो एक वर्श तक के लिये देय होगी। उन्होंने बताया कि हरेला प्रतिस्पर्धा में पुरस्कार चयन हेतु सम्ब्न्धित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति गठित होगी,समिति में उप प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,वन पंचायत सदस्य को सदस्य के रूप में रखा जायेगा तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वन आरक्षी,उद्यान व कृशि अथवा अन्य किसी सम्बन्धित विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारी /कर्मचारी में से न्यूनतम एक अधिकारी/कर्मचारी को सदस्य के रूप में जिलाधिकारी नामित करेंगे। 
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों,खण्ड विकास अधिकारियों समेत जिला उद्यान, क्रषि ,डीपीआरओ, जिला युवा कल्याण अधिकारी,सीएमओ,डीडीओ तथा पीडी डीआरडीए को निर्देषित किया है कि हरेला पर्व पर प्रतिस्पर्धा के तौर पर अधिक से अधिक पौध रोपण करके पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक प्रचार कर अपने स्तर से सभी आवष्यक व्यवस्थायें सुनिचित कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि हरेला 17 जुलाई को मनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये है कि हरेला प्रतिस्पर्धा में चयनित महिला का नाम उसकी ग्राम पंचायत का नाम/पता तथा महिला के बैंक खाते का विवरण जिला उद्यान अधिकारी को प्रस्तुत किये जाय।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की हुई समीक्षा

रूद्रपुर, 07 जुलाई- मा0 उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी आयोग संतोष गौरव द्वारा आज कलैक्ट्रट सभागार में अधिशासी आधिकारी नगर पालिकाओं की बैठक कर नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यो की समीक्षा की। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोनिवि के शिड्यूल रेट के अनुसार ही सफाई कार्मिको को श्रमिक दर 250 रू प्रतिदिन के हिसाब से दी जाय साथ ही उन्है माह में 500 रू की धनराशि प्रोत्साहन के रूप मे दी जाय। उन्होने कहा राज्य वित्त आयोग से जो धनराशि मिलती है उस धनराशि से पहले सफाई कार्मिको का भुगतान करने के बाद बची हुई राशि से विकास कार्य किये जाय। उन्होने कहा मौहल्ला स्वच्छता समिति के लोग स्वच्छता कार्मिको को समय से धनराशि दे रहे है या नही इसे सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुनिश्चित करे। उन्होने कहा नगर निगम व नगर पालिका में विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में चयन समिति का गठन कर जिन कार्मिको ने 5 साल की सेवा पूर्ण कर ली है उन्है प्राथमिकता के आधार पर नियमित करे। उन्होने कहा जो सफाई कर्मचारी सेवानिवृत हो गये है उनके देयको व पेंशन के मामले शीघ्र निस्तारित किये जाय। उन्होने कहा स्वच्छकार विमुक्ति योजना के अन्र्तगत सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका डोर टू डोर सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होने कहा सफाई कार्मियो को वर्दी, मास्क, दस्ताने व लाॅग बूट दिये जाय। उन्होने कहा सफाई कार्मिको को भी सार्वजनिक अवकाश मिलना चाहिए, डयूटी से अधिक कार्य कराने पर उन्हेै ओवर टाइम दिया जाय। उन्होने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वह समय-समय पर बाल्मिकी बस्ती व मलिन बस्तियों मे कैम्प लगाये। उन्होने स्वास्थ विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक 3 माह मंे सफाई कार्मिको का स्वास्थ परीक्षण कराना सुनिश्चित करे। उन्होने नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायतो से अपने आर्थिक श्रोत बढाने को भी कहा। उन्होने जल संस्थान के अधिकारी को निर्देश दिये कि बाल्मीकी बस्तियों में पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखी जाय। 
      बैठक में मुख्य नगर अधिकारी दीप्ती वैश्य, प्रभारी अधिकारी कलैक्ट्रेट चन्द्र सिंह इमलाल, तहसीलदार गौरव चटवाल, जनपद के सभी अधिशासी अधिकारी नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समाज कल्याण, स्वास्थ, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

जिला योजना 2015-16 के अन्तर्गत दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम

रुद्रपुर 08 जुलाई - महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र बीआर आर्य ने बताया है कि जनपद के विकास खण्ड खटीमा,गदरपुर, बाजपुर एवं जसपुर में जिला योजना 2015-16 के अन्तर्गत दो दिवसीय उद्यमिता विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसके अन्तर्गत विकास खण्ड खटीमा के भूडमहोलिया में 13 से 14 जुलाई तक अनुसूचित जनजाति, विकास खण्ड गदरपुर में  27 से 28 जुलाई तक अनुसूचित जनजाति, विकास खण्ड बाजपुर में 12 अगस्त से 13 अगस्त तक सामान्य जाति व विकास खण्ड जसपुर के महुआडाबरा मे 19 अगस्त से 20 अगस्त तक अनुसूचित जाति के लोगों को प्रषिक्षित किया जायेगा। उन्होंने इस बावत विकास खण्ड खटीमा, गदरपुर, बाजपुर व जसपुर के सहायक प्रबन्धक उद्योग से कहा है कि वे उद्यमिता विकास के प्रषिक्षण से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लें।
www.kashipurcity.com & www.adpaper.in - न्यूज़, जॉब अलर्ट, ऑनलाइन डील

Tuesday, July 7, 2015

Jobs & Career Alert


इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in