बरसात के मौसम में जिलाधिकारी ने लिया जल निकासी संज्ञान

रूद्रपुर- 01 जुलाई- बरसात के मौसम के मद्देनजर सडको पर जल निकासी की स्थिति  का जायजा लेने जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज इन्द्रा चैक से गाबा चैक का स्थलीय निरिक्षण किया। उन्होने कहा नगर निगम द्वारा नालियों से जो भी कूडा निकाला जा रहा है, उसे सडक के किनारे न रख कर उसी दिन किसी चिन्हित स्थान पर फेका जाय। उन्होने कहा जिन स्थानों पर मजदूरो के माध्यम से जल निकासी नही करायी जा सकती है वहां पर जेसीबी के माध्यम से नालियों की सफाई करायी जाय। गाबा चैक के पास जगदीश सिंह पेट्रोल पंप पर बडी पुलिया निर्माण हेतु एडीएम को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दियें।
 
 
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर जलभराव की अधिक समस्या आ रही है उन स्थानों पर बडे नालों का निर्माण किया जाय साथ ही अन्य स्थानों पर जल निकासी हेत हय्म पाइप डालने के निर्देश दिये। उन्होने एनएच के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा भविष्य में इस सडक का चैडीकरण होना है लिहाजा इन्द्रा चैक से गाबा चैक तक ठोस कार्ययोजना बनायी जाय ताकि भविष्य में इन स्थानों पर जलभराव की स्थिति न होने पाये। उन्होने कहा जल निकासी हेतु भविष्य में 2 मीटर चैडाई के नालों का प्रस्ताव रखा जाय। उन्होने कहा इन्द्रा चैक से गाबा चैक तक फिलहाल कच्ची नालियों का निर्माण कर पानी निकासी सुचारू करायी जाय। उन्होने कहा जिस स्थानों पर नालियां चोक हो गयी है, वहां की पटालें तोडकर जलनिकासी  सुचारू कराया जाय। जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने हेतु सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होने कहा सभी नागरिक अपने घरो का कूडा नगर निगम द्वारा बनाये गये चिन्हित स्थानों पर डाले। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/मुख्य नगर अधिकारी दीप्ति वैश्य, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला, एनएच के संतोष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in