रुद्रपुर - राजस्व एवं भू प्रबन्धन, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री
यशपाल आर्य 22 जून से जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त कार्यक्रम के
अनुसार श्री आर्य 22 जून को हल्द्वानी से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः
10.30 बजे बाजपुर पहुंचकर रजपुरा न0-02 (बाजपुर) के स्थानीय कार्यक्रम में
भाग लेेगें एवं जनसम्पर्क करेगें। इसी दिन(22 जून) श्री आर्य दोपहर 12 बजे
सिंहाली(बाजपुर), अपराह्न 01 बजे रैंटा गुरुद्वारा(बाजपुर) एवं सांय 03
जोगीपुरा (बाजपुर) के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगें तथा जनसम्पर्क
करेगें। तदुपरान्त श्री आर्य जोगीपुरा से प्रस्थान कर 05.30 बाजपुर के चीनी
मिल अतिथि गृह पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम वहीं करेगें। अगले रोज 23 जून
को श्री आर्य बाजपुर चीनी मिल अतिथि गृह से प्रस्थान कर 10.30 बजे भीमनगर
बज्जरपट्टी, विकासखण्ड काषीपुर में पहुंचकर 11 बजे से भीम नगर बज्जरपट्टी
के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें तत्पष्चात जनसम्पर्क करेगें। इसी
रोज(23 जून) को श्री आर्य दोपहर 12 बजे बलवन्त फार्म, ढकिया कला काषीपुर
एवं अपराह्न 03 बजे षिवलालपुर डल्लू(काषीपुर) के स्थानीय कार्यक्रम में
प्रतिभाग करेगें तथा उसके बाद जनसम्पर्क करेगें। तदुपरान्त श्री आर्य 04.30
काषीपुर से हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेगें।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in