सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, पेंशन आदि के मुद्दे उठे

सितारगंज- क्षेत्र पंचायत की बैठक में सडक, बिजली, पानी, शिक्षा, पेंशन आदि के मुद्दे छाये रहै। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी डा0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बैठक मे उठी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उन्है शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने जिलास्तरीय अधिकारियो से कहा कि जनपद स्तर से हल होने वाली समस्याओ का त्वरित निस्तारण करे। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों केा निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के सीजन को देखते हुए जो तटबंध कमजार है उन्है शीघ्र ठीक किया जाय तथा समय-समय पर नहरों की सफाई की जाय। जिलाधिकारी ने महिला जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि वह भी अपने क्षेत्र की समस्याओ को प्रमुखता से सदन मे उठाये। उन्होने कहा कि जिला योजना की धनराशि अवमुक्त होने पर शीघ्र विकास कार्य आरम्भ कराये जायेंगे। 
 
इस अवसर पर बोलते हुए नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह राणा ने कहा आज जो सदन में समस्याए उठी है, उनका निराकरण शीघ्र होना चाहिए ताकि अगली बैठक में जनप्र्रतिनिधि और अधिक मनोबल के साथ भाग ले सके। बैठक मे मैनाझुंडी गांव मे सडक का डामरीकरण करने, सुनखरी कला नाले के किनारे सडक निर्माण में पानी की निकासी हेतु ह्यूम पाइप डालने, ग्राम सभा खमरिया से बलखेडा तक सडक निर्माण करने, अरविंद नगर में नहर के दोनो ओर 4 किमी तक पीचिंग का कार्य करने, पचपेडा में सिचाई के नलकूप को ठीक करने, डियूडी में खराब हैंडपंप को ठीक करने व जूनियर हाईस्कूल स्थापित हैडपंप के पानी की जांच करने , अरविंद नगर, पचपेडा में हैंडपंप को ठीक करने, बच्चो की संख्या को देखते हुए मानको के अनुसार शिक्षको की नियुक्ति करने, क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे विधालयों की जांच करने, अरविंद नगर मंे टांसफार्मर लगाने, मैनाझुंडी में लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण करने व जीर्ण शीर्ण पोलों को बदलने, जिन घरो में बिजली के मीटर बंद है उनके स्थान पर नये मीटर लगाने, खा़द्य सुरक्षा के कार्डो को शीघ्र आॅनलाइन करने सम्बन्धी अनेक समस्याए सदन में उठाई गयी। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी एचसी जोशी ने किया। ब्लांक प्रमुख मंजुलता सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए आज उठी समस्याओ को शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में सरकारी योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुचाने हेतु निःशुल्क प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसडीएम भगत सिंह फोनियां, ज्येष्ठ प्रमुख गुरविन्दर कौर, जिला उद्यान अधिकारी रतन सिंह, जिला विकास अधिकारी आर सी तिवारी, डीपीआरओ आरसी त्रिपाठी, डीएसओ विपिन कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी पीके सिंह सहित जनपदस्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in