निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन

जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी एनएन त्रिपाठी ने बताया है कि शासन द्वारा पूर्व सैनिको/वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदत्त करने के लिए छः माह तथा एक वर्ष  का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण जनपद के रुद्रपुर,खटीमा एवं काशीपुर के कम्प्यूटर केन्द्रों पर दिया  जायेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्रों को 12वीं पास होना आवश्यक  है। उन्होने बताया कि इस कोर्स में छः माह व एक वर्षीय  प्रशिक्षण में वर्तमान आवष्यकताओं के मद्देनजर अलग अलग पाठ्यक्रम पढाये जायेगें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी माह जून के तीसरे सप्ताह से संचालित किये जायेगें। श्री त्रिपाठी ने इच्छुक पूर्व सैनिक/वीर नारी एवं उनके आश्रित से कहा है कि वह प्रषिक्षण के लिए निर्धारित समय में अपना पंजीकरण करा लें तथा अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के दूरभाश न0-05944-250331 पर सम्पर्क कर सकते हंै।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in