जिलाधिकारी ने किया आधुनिक कान्फे्रन्स हाॅल का निरीक्षण

रुद्रपुर  - जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा आज कलक्टेªट में बन रहे आधुनिक कान्फे्रन्स हाॅल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को आवष्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि यह सभागार आगामी माह जून तक तैयार हो जाना चाहिये। जिलाधिकारी ने बताया कि इस सभागार में 200 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी। साथ ही सभागार के तीन दिशाओं में प्रोजेक्टर स्क्रीन स्थापित की जा रही है। वीआईपी सीट की टेबुल पर प्लेट माॅनीटर लगाया जा रहा है ताकि प्रोजेक्टर स्क्रीन को देखे बिना ही वीआईपी उस पर प्रेजेन्टेशन को देख सकें। उन्होंने बताया कि हाॅल में शानदार फाॅल्स सेलिग के साथ ही इसकी दीवारों को वाॅल पैनल से सुसज्जित किया जा रहा है। इससे हाॅल में आवाज गूजने की समस्या नही रहेगी। इसमें अग्नि सुरक्षा के पूरे इन्तजाम किये जा रहे है साथ ही कान्फ्रेन्स हाल में छः एसी चार-चार टन क्षमता के लगाये जा रहे है।  जिन्हें सभागार में मौजूद व्यक्तियों के हिसाब से संचालित करने की क्षमता होगी। कान्फ्रेस हाॅल के साथ ही वीवीआईपी कक्ष व महिला व पुरूषों के लिये आधु निक शौचालय का निर्माण भी किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्य में 1.5 करोड रूपया खर्च होने की संभावना है । जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभागार के निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त होने चाहिये ।
 
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जोगडण्डे विजय कुमार के,कलक्टेªट प्रभारी विनीत कुमार,अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार,सहायक अभियंता विनोद कुमार व हरीश बसेडा उपस्थित थें।

इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in