दिनांक 23 मार्च, 2015 को कुमायूं गढ़वाल चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की एक
बैठक सिडकुल के प्रबन्ध निदेशक, श्री आर राजेश कुमार के साथ होटल मैनोर, काशीपुर के सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर रीजनल
मैनेजर, सिडकुल, पन्त नगर, श्री जी पी दुर्गापाल भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन केजीसीसीआई
के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार गोयल ने किया।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक, सिडकुल द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड सरकार, गंगा नदी बेसिन में प्रदूषण रोकने के लिए नागरिकों
की भागीदारी के साथ सहयोगात्मक प्रयासों से समाधान खोजने की दिशा में प्रयास कर रही
है। राज्य सरकार, वित्तीय
संसाधनों, बेहतर
तकनीकों और सरल प्रक्रियाओं के माध्यम से प्रदूषण कम करने की दिशा में उद्योगों के
साथ सम्बद्ध रहना चाहती है। इसी क्रम में काशीपुर में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु
बहुपक्षीय एजेन्सियों द्वारा कम लागत पर परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु इस बैठक का
आयोजन किया गया है।
बैठक में केजीसीसीआई अध्यक्ष श्री अशोक बन्सल ने
अवगत कराया कि सरकार गंगा नदी बेसिन में प्रदूषण को रोकने हेतु प्रोजेक्ट लगाने का
जो प्रयास कर रही है, हम उसका
स्वागत करते हैं। जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है उसको दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण रोकने के लिए उद्योग पूरी तरह से सभी
निर्धारित मानकों का पालन कर रहे हैं। उद्योगों ने अपने यहां एफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेंट
प्लाण्ट (जल शोधन संयत्र) लगा रखे हैं। इस प्रोजेक्ट को नगरों, ग्रामीण इलाकों तथा जहां पर कुटीर उद्योग अपना गंदा
पानी नालियों में बहाते हैं, लगाना चाहिए।
सिडकुल के प्रबन्ध निदेशक, श्री आर राजेश कुमार ने कहा कि बिना उद्योग के सहयोग
के काॅमन एफ्ल्यूएन्ट ट्रीटमेंट प्लाण्ट को चला पाना सम्भव नहीं है, अतः उद्योगों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
इनसाइड कवरेज न्यूज़ - www.insidecoverage.in, www.kashipurcity.com, www.adpaper.in